ghaziabad news गाजियाबाद(20अप्रैल 2023) कुख्यात लोन माफिया लक्ष्य तंवर और उसके गैंग के सदस्यों की अवैध रूप से कमाई गई 15करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने कुर्क कर दिया। पुलिस ने यह करवाई उत्तर-प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी गतिविधियों (निवारण अधिनियम) 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत की गई हैं।
पुलिस उपायुक्त सिटी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि कोतवाली थाना के मकान न. 135, नया न. 145. 4 मजिंला मोहल्ला पूर्वा इस्माइल तुराब नगर को कुर्क किया गया। इस सम्पत्ति की कीमत लगभग तीन करोड़ है। जबकि सिहानी गेट मकान न.2 सी 36एम, ब्लाक सी जीएमपी आवासीय कालोनी नहरु नगर, प्लाट न. ई 215 सेक्टर 7 जीएमपी आवासीय कालोनी पटेल नगर गाज़ियाबाद को कुर्क किया गया। दोनों सम्पत्तियों की कीमत 7 करोड़ है।कविनगर और चिरंजीव विहार के मकान औरआर डी सी राजनगर एक्सटेंशन का थर्ड फ्लोर (आँफिस फ्लोर)को भी कुर्क कर लिया गया। इन सम्पत्तियों की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई गई है।
उन्होंने बताया कि यह सम्पत्ति लक्ष्य तंवर व उसके गिरोह ने फर्जी तरीके से लोन कराकर कमाया था।