ghaziabad news इन्वेस्टर समिट, डीएम ने की उद्यमियों से अधिकाधिक निवेश की अपील
गाजियाबाद(17जनवरी 2023)-उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सुबे के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। और ग्लोबल समिट और इन्वेस्टर्स मीट को लेकर प्रदेश के मुखिया ने जिस गंभीरता का परिचय दिया है, वह उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इतना ही नहीं मुंबई में जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि आप सुबे में निवेश करें सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। ठीक उसी तरह से उनके निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश भर के प्रशासनिक अफसर अपनी पूरी कोशिश में जुट गए हैं, और इसमें गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। डीएम राकेश कुमार सिंह की कोशिश है कि गाजियाबाद का योगदान और यहां से होने वाला निवेश सुबे के विकास और उद्योग जगत की तरक्की के लिए एक खास रोल अदा कर सकें और अपनी कोशिशों को जमीन पर उतारने के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने रात दिन एक किया हुआ है और इसी कड़ी में वह लगातार न सिर्फ उद्योग जगत को मोटिवेट कर रहे हैं बल्कि अपने मशीनरी को भी एक्टिवेट किए हुए हैं ताकि गाजियाबाद में औद्योगिक विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जमकर निवेश हो सके और उसकी खोई हुई वह पहचान वापस आ सके जो कि प्रदेश में गाजियाबाद को एक औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान दिलाता था।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माह फरवरी, 2023 में निर्धारित ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के क्रम में आगामी 25 जनवरी, को होटल रेडिसन ब्लू कौशांबी में आयोजित होने वाले गाजियाबाद इन्वेस्टर सम्मिट की तैयारियों के लिए संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों तथा संबंधित संस्था के प्रतिनिधियों के साथ अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर इन्वेस्टर सम्मिट आयोजन को एक यादगार के रूप में तैयार कर मनाएं जाने के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बड़ी तादात में निवेश लाने के लिये 10-12 फरवरी के मध्य तीन दिवसीय इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त, उपायुक्त उद्योग की उपस्थिति में गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट के लोगो (LOGO) को लॉन्च किया गया। । बैठक में सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बृजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा सी.के. मौर्य, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक हिमांशु तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी कुं. निधि, सहायक अभियंता आवास विकास परिषद गाजियाबाद, अभियंता भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बीईओ बेसिक शिक्षा विभाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता नगर निगम, लेखा अधिकारी जिला पंचायत परिषद, होटल रेडिसन ब्लू के प्रतिनिधि रोहित तोमर तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, चेयरमैन गाजियाबाद चैप्टर राकेश अनेजा तथा एलेट्स संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
#dmghaziabad #rakeshkumarsingh #investorsummit #cdo #oppositionnews