Breaking News

ghaziabad news बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ

ghaziabad news गाजियाबाद(20 मार्च 2023) विजय नगर में सेक्टर -9 के  रामलीला मैदान में  पेरेंट्स एसोसिएशन ने अभिभावको के हितो के लिए  लगाए जा रहे पहले चरण के दो दिवसीय किताब कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेला रविवार को शुरू हुआ। उद्यान प्रभारी डा अनुज सिंह ने फीता काट कर एवं मेले में आये अभिभावको को अपने हाथों से कॉपी किताब एक्सचेंज कराकर बुक एक्सचेंज मेले का उद्घाटन किया ।  बुक एक्सचेंज मेले में जबरदस्त उत्साह के साथ एक दूसरे से किताब कॉपी एक्सचेंज करने के लिए भीड़ लगनी शरू हो गई और दोपहर एक बजे तक लगभग 300 अभिभावको की किताब कॉपी एक्सचेंज कर दी गई। शहर के सीबीएसई , आईसीएसई,यूपी बोर्ड में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको ने बुक एक्सचेंज मेले के प्रथम दिन आपस मे किताब कॉपी एक्सचेंज करके भरपूर लाभ उठाया। आपको बता दें कि  गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगातार छठे वर्ष लगाए जा रहे इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले को पूरे भारत वर्ष से प्रसंशा मिल रही है। देश मे  समाजिक संगठन एनजीओ और अभिभावक संघों ने अपने अपने क्षेत्रो और राज्यो में गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की की तर्ज पर अपने यहाँ बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन शरू करना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही कुछ निजी स्कूलों ने भी जीपीए की इस अनूठी पहल का अनुसरण कर अपने स्कूल परिसर में बुक एक्सचेंज मेला लगाना प्रारम्भ कर दिया है। जिससे जीपीए की शिक्षा में बदलाव की मुहिम को बल मिलता दिखाई पड़ रहा है। इस मुहिम से जहाँ किताब कॉपी के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष की जा रही लूट पर रोक लग रही है और अभिभावको हजारो रुपये बचाकर बड़ी आर्थिक राहत मिल रही है। वही दूसरी तरफ किताब कॉपी प्रिंटिंग के नाम पर  देश के लाखों पेड़ो को कटने से भी बचाया जा रहा है और पर्यावरण को स्वस्छ बनाने में भी मदद मिल रही है। जीपीए के विवेक त्यागी ने बताया कि इस बार जीपीए का लक्ष्य इस मुहिम के माध्य्म से कम से कम पचास हजार से ज्यादा अभिभावको को एक दूसरे से किताब कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज कराने लक्ष्य है।

#bookexchangemela  #parentsassociation  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *