ghaziabad news गाजियाबाद(12दिसंबर 2022) अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश के क्रम में गाजियाबाद विशेष प्रवर्तन अभियान की एक और कामयाबी।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद के आबकारी निरीक्षकों की टीम बनाकर देसी, विदेशी एवं बियर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण जारी है। इसी के दौरान मालीवाडा चौक देसी शराब की दुकान पर मिस इंडिया के पौवे अपमिश्रित पाए गए। जब दुकान का जब गहनता से निरीक्षण किया गया तो मिस इंडिया ब्रांड के बड़ी मात्रा में पौवे अपमिश्रित पाए गए। दुकान पर मौजूद सेल्स मैन्स की निशानदेही पर उनके घर से नकली ढक्कन और नकली QR कोड बरामद किए गए। सारे अवैध माल को जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपियों तथा दुकान के अनुज्ञापी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा, आईपीसी की धाराओं और कॉपीराइट अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही देशी शराब की दुकान के अनुज्ञापन को निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना खोड़ा एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी राहुल पुत्र बनवारी निवासी नगला मोहन अलीगढ़ को मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीके विरुद्ध आबकारी की धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
#dmghaziabad #excisecommissioner #illegalvine #oppositionnews