Breaking News

ghaziabad news साहिबज़ादों का पावन बलिदान युगों युगों तक प्रेरणादायी रहेगाः- एस पी सिंह

ghaziabad news ग़ाज़ियाबाद(26 दिसंबर 2022) गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों की शहादत  वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किड्स कीर्तन ग्रुप द्वारा गुरुवाणी गायन करते हुए वीर रस गायन किये। सोमवार को गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अल्पसंख्यक आयोग उ.प्र. के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कहा कि छोटे साहिबज़ादों का राष्ट्र व धर्म की रक्षा के पावन बलिदान युवाओं को युगों युगों तक प्रेरणादायी बना रहेगा। उनकी शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का सिक्ख समाज हृदय से आभार व्यक्त करता है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि इस मौक़े पर रामकिशन इन्स्टिट्यूट, लिटिल एडू चैम्पस् व संस्कार स्कूल के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे और उन्होंने पूरे इतिहास की जानकारी ली तथा उन्हें छोटे साहिबज़ादों के इतिहास की पुस्तक भी भेंट की गई। इस मौक़े पर बलदेव राज शर्मा, सरदार एस पी सिंह, मयंक गोयल, आलोक गर्ग, परमजीत सिंह सलूजा, इक़बाल सिंह सोढी, मनजीत सिंह सेठी, डा. राकेश मोहन, दलजीत सिंह टिम्मी व हरप्रीत सिंह जग्गी को सरोपा व शहादत का चित्र भेंट कर सम्मान दिया गया।गगनदीप सिंह सलूजा, एस सी धींगडा, ओमप्रकाश धमीजा, अजय चोपड़ा, दलजीत सिंह टिम्मी, रुपिन्दर सिंह, अमनप्रीत सिंह, ज्ञानी राजेन्द्र सिंह, गुनीत सिंह सलूजा, सिमरन सिंह, देवेंद्र सिंह व जसप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। गुरु का लंगर भी वितरित किया।

#virbaldiwas  #martyrdomdiwas #pmmodi  #gurdwaraparbandhakcommity #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *