-तमंचे, चाकू, गुलेल व लैपटॉप बरामद
गाजियाबाद(20 अगस्त 2022)- पुलिस ने गुलेल से लग्जरी गाड़ियों के शीशा तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। सिहानी गेट पुलिस तथा सर्विलांस टीम ने शनिवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो गुलेल से लग्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनमें रखे लैपटॉप मोबाइल फोन जेवरात व अन्य सामान ले जाता था। इस गिरोह को मद्रासी गैंग के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने इस गिरोह के 07 सदस्य को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से पांच तमंचे,तीन चाकू ,दो गुलेल, लोहे की गोलियां, मेट्रो कार्ड 5 लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि यह लोग 15 -15 दिन के लिए मद्रास देश भ्रमण पर आते थे वह जहां कहीं भी रहते थे वही घटनाओं को अंजाम देकर फिर भाग जाते थे ।
अधीक्षक नगर (प्रथम)निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मद्रासी गिरोह के सरगना दीनदयाल बुसरत के अलावा अशोक, दिल्ली राजन, वेक्शन,सत्य राज,मनोज व कीर्ति वासन है । उन्होंने बताया कि यह लोग मद्रास से दिल्ली एनसीआर में आते थे और रात को रेलवे स्टेशन या बस अड्डे पर सो जाते थे । उसके बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देकर रात में रेलवे स्टेशन या बस अड्डे पर ही रह जाते थे और मौका देखते फरार हो जाते थे। श्री अग्रवाल ने बताया कि यह लोग गाजियाबाद में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कई दर्जन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं । सरगना ने पूछताछ में बताया कि ये लोग दो-दो की संख्या में होकर अलग-अलग स्थानों पर वारदात को अंजाम देते थे। इनसे विस्तृत जांच जानकारी हासिल की जा रही है। #ghaziabadpolicearrested #ghaziabadnews #oppositionnews #ghaziabadpolice #ghaziabadnews