Breaking News

ghaziabad news समाधान दिवस, ऑनलाइन सम्पत्ति नामांतरण और अन्य समस्याओं का निस्तारण

ghaziabad news गाजियाबाद (24मई 2023) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सभागार  में जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त संपत्ति नाम पर नामांतरण, रिफंड ,डुप्लीकेट आर्डर, फ्रीहोल्ड से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए सोमवार को समाधान दिवस लगाया गया । इस मौके पर 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि 7 शिकायतों का निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा 26 शिकायतों का निस्तारण किया गया।  शिकायतें नामांतरण की आई ऑनलाइन धन जमा नहीं कराया गया था इसके लिए 15 दिन के अंदर धनराशि जमा करने के आदेश दिए गए। त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस समाधान दिवस के लगाए जाने से आवंटन को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवंटन को सीधे इन समाधान दिवस पर ही आकर अपनी समस्या का निस्तारण कराना चाहिए और दलालों के झांसे में आने से बचना चाहिए। इस बीच जीडीए सेक्रेटरी बृजेश कुमार सिंह ने समाधान दिवस पर खुद पहुंचकर उसका अवलोकन किया जबकि संपत्ति प्रभारी दुर्गेश से समेत जीडीए के संबंधित विभागों के अधिकारी भी समाधान दिवस में मौजूद थे।

#gda  #publicinterestportal #gdasolutionday  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *