ghaziabad news गाजियाबाद(14जनवरी 2023)राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान बिरादरी को केवल वोट बैंक तक सीमित कर दिया है यह पार्टी किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही है यहां तक की अभी तक गन्ना किसानों का ना तो भुगतान हुआ है और ना ही गन्ने के रेट की खोज की है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके गन्ना किसानों की तमाम समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाए
एक बयान में कहा है कि पिछले निरंतर कई दिनों से राष्ट्रीय लोकदल 45 लाख गन्ना पैदा करने वाली किसान की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा है । (किसान संदेश अभियान) के माध्यम से किसान चाहता है जो मेरा द्वारा जो गन्ना उपज करने के बाद कई टन गन्ना शुगर मिलों में दिया जा रहा है ।उसका खरीद रेट क्या होगा। रेट को लेकर किसान के आगे बहुत बड़ा असमंजस है कि मुझे चलो पेमेंट दी जाएगी। उसका रेट क्या होगा । उदाहरण के तौर पर अगर हम किसी भी दुकान पर या किसी ठेली पर छोटी सी छोटी वस्तु भी खरीदने जाएं तो खरीदने वाले को रेट पूछना पड़ता है और बेचने वाले को अपनी वस्तु का रेट बताना होता है लेकिन देखिए कैसा दुर्भाग्य है किसान अपना गन्ना शुगर मिलो को दे रहा है लेकिन उसको यह नहीं पता तेरी दी हुई वस्तु की कीमत कितनी मिलेगी और कितने दिनों में मिलेगी जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव के समय अपने घोषणापत्र में 14 दिन के अंदर पेमेंट देने का वादा किया था लेकिन सरकार उस पर खरी नहीं उतरी पेमेंट भी समय से नहीं मिल रहा और रुकी हुई रकम पर ब्याज भी नहीं मिल रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार को सरकार गन्ना खरीद की कीमत घोषणा करनी चाहिए। इस काम में राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा अभी कुछ दिन हजारों की तादाद में डाक टिकट लगाकर पत्र भी भेजें हैं। मुख्यमंत्री आवास तक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी हर तरीका अपनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री को किसान का दर्द पहुंचाने की लेकिन मुख्यमंत्री इतने कठोर हृदय के बन जाएंगे किसी किसान परिवार ने शायद सोचा भी नहीं होगा । चुनाव में बड़ी सभाओं में नुक्कड़ सभाओं में और बड़ी रैलियों में सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किसान की उपज की हुई फसल जो (आवारा पशु बर्बाद कर देते हैं )उसकी रोकथाम की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर भी अभी तक किसी तरीके की कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है ।आवारा पशु खेतों में घुसकर किसान की मेहनत को नष्ट कर रहे हैं।
#rld #kisaansandeshabhiyaan #inderjeetsinghtitu #oppositionnews