ghaziabad news गाजियाबाद (20 दिसंबर 2022) नगर निगम द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए बेसहारा व्यक्तियों के लिए सभी जोनों में आश्रय स्थलों की व्यवस्था कराई गई है जिसमे से महापौर एवं नगर आयुक्त ने राज नगर,मालीवाड़ा, नासिर पुर, पुराना बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर व्यवस्था देखी जहां पर प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, रसोई,चारपाई व सोने के लिए गर्म बिस्तर की व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था, प्रवेश/निकासी का रोस्टर,अन्य व्यवस्था संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई है।
माननीय महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार संबंधित अधिकारी अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को लगातार आश्रय स्थलों पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं बेसहारा व्यक्तियों हेतु की जा सके।
महापौर आशा शर्मा ने बताया कि शहर के सभी आश्रय स्थलों पर पूर्व की भांति सभी व्यवस्था की गई है और समय से अलाव की व्यवस्था भी शहर के मुख्य स्थानों पर की जा रही है बढ़ती ठंड में किसी बेसहारा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी इसी के क्रम में यह व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहेगी और समय समय पर इसका निरीक्षण किया जाएगा।
नगर आयुक्त जी द्वारा आश्रय स्थल में रुके हुए आश्रितों से बात की गई और व्यवस्था जानी गयी जिसमे बताया गया कि आज गाजियाबाद आना हुआ रात भर रेलवे स्टेशन पर गुजारनी पड़ती लेकिन पता चला कि पास ही में आश्रय स्थल है जिसमे अच्छी व्यवस्था है तो मैं यह आगया और यह अच्छी व्यवस्था हैं।
गौवंशो का रखा जा रहा है विशेष ध्यान
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत स्थित गौशाला में गोवंश हेतु सर्दियों से बचाव के लिए त्रिपाल की व्यवस्था अलाव की व्यवस्था थाने में गुड़ की मात्रा बढ़ाने की व्यवस्था उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज के नेतृत्व में कराई जा रही है जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गोवंश के रहने वाले स्थानों पर सर्दी से बचाव के लिए बेहतर कार्यवाही कराई गई है साथ ही समय-समय पर वहां पर निरीक्षण कर व्यवस्था में बदलाव भी कराए जाते हैं।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, जोनल प्रभारी रामवली पाल मौजूद थे।
#nagarayukt #mayor ghaziabad #dosshouse #nagarnigam #ashasharma #oppositionnews