Breaking News

ghaziabad news जिला युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

ghaziabad news गाजियाबाद(28जनवरी 2023) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार और सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के चलाये जा रहे कार्यक्रम की श्रंखला में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और हापुड़ जनपद के प्रतिभागियों ने आफलाइन और आनलाइन अपने विचार पेश किये। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखा और कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 2 विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा, उसके बाद प्रदेश से चयनित युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर संसद में प्रधानमंत्री सहित सभी सांसद और मंत्रियों के समक्ष भाषण देने का अवसर दिया जायेगा। पूरे भारत से 87 युवाओं को संसद में भाषण देने का अवसर मिलेगा, प्रतियोगिता में तीन विषय दिये गये थे जिसमें स्वास्थ्य- तंदरुस्ती खेल एजेण्डा फ़ॉर यूथ, कौशल विकास- युवाओं को सशक्त बनाने की चाबियाँ, सोशल मीडिया- युवा परिपेक्ष रखे गए थे। जनपद गाजियाबाद में स्क्रीनिंग के बाद 13 युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया जिसमें अनुष्का शर्मा पहला, रोहन कुमार दूसरा और साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हापुड़ जनपद में सवा परवीन ने पहला, मीत शर्मा ने दूसरा और सजल रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जनपद अलीगढ़ नेहरू युवा केन्द्र से लवकुश यादव ने पहले, भूपेन्द्र कुमार ने दूसरे और यतेन्द्र राज सिंह ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। जनपद गौतमबुद्धनगर से मोनिका विश्वकर्मा प्रथम, भाष्कर मिश्रा द्वितीय एवं शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं में से पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। प्रतिभागियों के भाषण के मूल्यांकन के लिए 5 निर्णायकों का पैनल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार बनाया गया था जिसमें गौतम बनर्जी प्रौफेसर एमएमएच कालेज, पूनम विश्नोई जिला खेल अधिकारी, पंकज सिंह प्रधान सम्पादक जन सागर टूटे रहे। कार्यक्रम आयोजन में काजल छिब्बर अध्यक्ष साथी फाउंडेशन, प्रियंका पाण्डेय सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्राची, तालिब के अलावा युवा मण्डल सदस्य अनस, वर्षा रानी, देवराज जग्गी आदि ने कार्यक्रम में योगदान दिया।

#dmghaziabad  #nehruyuvakendra #youthparliament  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *