ghaziabad news गाजियाबाद( 28 जनवरी 2023) गाजियाबाद के औद्योगिक विकास के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। जिलाधिकारी उद्योग बंधु की बैठक में मौजूद उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं को गहनता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में औद्योगिक स्थानों में सड़को की मरम्मत, विद्युत, साफ सफाई तथा निवेश मित्र योजना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद के उद्यमियों के उठाये गये मुद्दो व समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सकें। बैठक में जनपद के औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्धारित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के क्रम में जनपद में आयोजित की गई गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक प्रशंसा व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इसके बाद जिलाधिकारी की अनुमति से उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बैठक की कार्यवाही शुरू की । बैठक में सौर ऊर्जा मार्ग ब्रज विहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के संबंध में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रकरण काफी समय से लंबित है, जिस पर उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीसी आर.एस. यादव ने अवगत कराया कि इस सप्ताह में आईआईटी दिल्ली से संशोधित एस्टीमेट रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगीबैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीए आर.एस. यादव, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण राकेश कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता वी.के. आर्य यूपीपीसीएल, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, सहायक श्रमायुक्त आर पी. तिवारी, सहायक निदेशक कारखाना कृपांशु गुप्ता तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश अनेजा, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गुप्ता, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं महासचिव अनिल कुमार गुप्ता, अमृत स्टील कंपाउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य भूषण अग्रवाल, लोनी एस्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, इंडस्ट्रियल एरिया मैन फैक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सचदेवा, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि उपेंद्र गोयल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने किया।
#dmghaziabad #rakeshkumarsingh #upsidc #industrialorganization #oppositionnews