ghaziabad news गाजियाबाद (13 दिसंबर 2022)दिव्यांगजनों और उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कराने तथा पूर्ण एवं प्रभावी भागीदारी अधिकार अधिनियम – 2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती और पिछड़े इलाको के लोगों (दिव्यांगजन ) जो कि सरकार द्वारा उनके अधिकार एवं सुविधाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं / परियोजनाओं से जागरूक नही है, के मध्य जागरूकता बढ़ाने के लिये और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कराने तथा पूर्ण एवं प्रभावी भागीदारी दिलाये जाने एवं उनकी शिकायतों/समस्याओं को त्वरित रूप से स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराए जाने के उद्वदेश्य से मा न्यायालय / कार्यालय राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद गाजियाबाद में मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया जाना है ।
जिसके संबंध में जनपद में निवासरत् समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि ऐसे समस्त दिव्यांगजन अपनी शिकायतों (यथा-मकान, राशन कार्ड, पेंशन, रोडवेज, शिक्षा संबंधी, पुलिस विभाग संबंधी एवं चिकित्सा संबंधी इत्यादि) को कार्यालय कक्ष संख्या 131 विकास भवन, राजनगर गाजियाबाद में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं0 0120-2822998 पर संपर्क कर सकते है।
( सुधीर कुमार )
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी
गाजियाबाद ।
#disabledperson #mobilecourtfordisabled #oppositionnews