ghaziabad news गाजियाबाद (9मार्च 2025) उप-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल यादव की दिवंगत बेटी की याद में वसुंधरा के सेक्टर-5 मे नगर निगम के द्वारा विकसित पार्क ‘श्रीति वाटिका’ का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने ‘श्रीति वाटिका’ पार्क का नामकरण के साथ ही रिबन काट करके आधुनिक संसाधनों से युक्त भव्य ओपन जिम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक, गाजियाबाद के शहर के विधायक संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, वार्ड के पार्षद सतेंद्र चौधरी मंचपर मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने की जबकि संचालन पूर्व विधायक रूप चौधरी ने किया।
इस अवसर पर श्रीति यादव के पिता वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव ने सभी वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारियों और उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।