ghaziabad news गाजियाबाद(21 फरवरी 2023) जनसुनवाई संभव के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ नितिन गौड़ ने मौजूद विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं जिसमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा संभव के दौरान मिले हुए संदर्भों पर की जा रही कार्यवाही पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही जिन संदर्भों पर कार्यवाही चल रही है उनको सः समय निस्तारित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं ताकि संभव के दौरान प्राप्त होने वाली मांग या शिकायत रिपीट ना हो।
जनसुनवाई संभव में आए हुए 29 संदर्भ जिसमें से अधिकांश शिकायतें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश मौके पर मौजूद थे जिनको तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए अन्य विभागों से संबंधित संदर्भों पर भी सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए प्रत्येक मंगलवार को प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान दो दिवस के अंदर किया जाए जिसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को भी कहा गया, कई जनप्रतिनिधियों ने भी संभव के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की जिन पर निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
कचरा पृथक्करण प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी अनिवार्य-नगर आयुक्त नितिन गौड़
गाजियाबाद(21 फरवरी 2023) डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत चल रहे दस्तक अभियान के क्रम में ही गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत सभी नागरिकों को जहां कचरा पृथक्करण को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही घरों में कार्य कर रही सहयोगी सहायिका, होटल ढाबों पर तथा रेस्टोरेंट पर कार्य कर रहे कुक या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्य करने वालों को गाजियाबाद नगर निगम प्रशिक्षित करेगा जिसके लिए 25 फरवरी 2023 तक सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, सोसाइटीयो, प्रतिष्ठानों, संस्थानों तथा संबंधित जनों को गूगल लिंक उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन होगा जिसके माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट बताया कि जिस प्रकार पुलिस वेरिफिकेशन किसी सहायक को रखने से पूर्व किया जाता है उसी तरह कचरा पृथक्करण प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की भी जांच की जानी अनिवार्य होगी ताकि शहर में सृजित होने वाले कचरे के निस्तारण के लिए कार्यवाही की जा सकेl नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले निवासियों आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों प्रतिष्ठानों होटलों के मालिकों के यहां कार्य कर रहे सहायकों तथा कुक व अन्य को ट्रेनिंग दिलाना अनिवार्य है इस प्रकार की मुहिम से शहर में बदलाव आएगा जिसमें जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रह हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
गाजियाबाद(21 फरवरी 2023) नगर निगम गाजियाबाद के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान National Cadet Corps (NCC) के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण, करके किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नगर स्वास्थ्य अधिकारी/स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, स्वच्छ भारत मिशन टीम आदि मौजूद थे।
निर्माण कार्यों का लिया जायजा दिए कार्यवाही के निर्देश
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का समय-समय पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जाता है जिस के क्रम में निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया मेरठ रोड से लेकर भोपुरा चौक तक निर्माण विभागीय के साथ निरीक्षण किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित रहे।
अर्थला में क्षेत्रीय निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ नाले की मरम्मत तथा जल निकासी संबंधित समस्या का जायजा लिया गया जिसमें मेट्रो से संबंध में स्थापित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए, इसी क्रम में सिकंदरपुर एयरपोर्ट के पास सीवर की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग आवास विकास से समन्वय कर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए इसी प्रकार क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए ।
#nagarnigam #drnitingour #dastak #ncc #oppositionnews