Breaking News

ghaziabad news हरनंदी नदी की स्वच्छता के लिए योजना तैयार

ghaziabad news गाजियाबाद(30दिसंबर 2022) गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निरीक्षण के क्रम में ही कई बार हिंडन नदी का भी जायजा लिया जिसकी स्वच्छता को और अधिक बेहतर करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा योजना बनाई गई है जिसमें मुख्य नाले जोकि हिंडन नदी में गिरते हैं उन पर जाली लगाई जाएगी ताकि कचरा किसी भी हालत में हिंडन नदी में नालों के माध्यम से ना गिरे, जिसके लिए निर्माण विभाग ने कार्यवाही शुरू की है।

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत हिंडन नदी के क्षेत्र मे 9 मुख्य नाले कनेक्ट होते हैं जिनसे अन्य कई और नाले कनेक्ट हैं जिसकी पूरी योजना बनाते हुए मुख्य नालों पर भी जाली लगाने की योजना है जिसकी लागत लगभग 23 लाख रुपए आएगी संबंधित टीम को समय निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं हिंडन नदी को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम मुख्य नालों पर जाली लगाने का कार्य कराएगा ताकि नालों में से आने वाला कचरा हिंडन नदी को किसी भी प्रकार प्रभावित ना कर पाए, नगर आयुक्त ने विस्तार से बताया कि लगभग तीन ज़ोन से आने वाले नाले हिंडन नदी से कनेक्ट है सिटी ज़ोन से चार नाले जिसमें  सिटी फॉरेस्ट,  नंद ग्राम, हिंडन विहार, कैला भट्टा का नाला है, विजय नगर जोन की तीन नाले सर्वोदय नगर डासना तथा राहुल विहार का नाला कनेक्ट है, मोहन नगर जोन के दो नाले करहेड़ा तथा अर्थला का नाला कनेक्ट है इस प्रकार नो नालों पर जाली लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा।

हिंडन नदी की सफाई प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारीः- नगर आयुक्त

नगर आयुक्त द्वारा जहां गाजियाबाद नगर निगम के माध्यम से हिंडन नदी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसी पर योजना बनाते हुए शहर वासियों से अपील की गई है कि वह हिंडन नदी की सफाई में विशेष योगदान दें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हिंडन नदी के आसपास सफाई का कार्य लगातार कराया जाता है जिसमें कई स्वयंसेवक संस्थाएं भी योगदान देती हैं इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास उपहार में मिली प्राकृतिक धरोहर का सम्मान करें और उनको स्वच्छ बनाए रखें।

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में हिंडन नदी की स्वच्छता के लिए कनेक्टिंग नालों पर जाली लगाने के कार्यों के लिए टेंडर किए जा चुके हैं जल्द ही शुरू किया जाएगा जिससे शहर की गंदगी जो नालों के माध्यम से आती है हिंडन नदी में नहीं जाएगी और हिंडन नदी की स्वच्छता में सहयोग होगा।

­­­­­­75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय” अभियान में गाजियाबाद का तीसरा स्थान

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय”  अभियान  का शुभारंभ प्रदेश में किया गया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम ने 122 जीवीपी का स्थाई विलोपन का कार्य भी कराया, 1 दिसंबर 2022 से शुरु हुए इस अभियान में प्रदेश में गाजियाबाद नगर निगम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसके चलते गोमती नगर विस्तार स्थित नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ, गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ को मंत्री नगर विकास ए के शर्मा के कर कमलों से  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अभियान के अंतर्गत शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके चलते गाजियाबाद नगर निगम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसमें  शहर के निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों का विशेष रुप से सहयोग रहा है, कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए दो दिवसीय भ्रमण की भी जानकारी को साझा किया, कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम ने भी अपनी प्रदर्शनी की एंट्री दी जिस पर आगंतुकों द्वारा शिरकत की गई और गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई।

इस अभियान में प्रथम स्थान पर लखनऊ नगर निगम, दूसरे स्थान पर कानपुर नगर निगम तथा तीसरे स्थान पर गाजियाबाद नगर निगम रहा, सम्मान समारोह कार्यक्रम में आगरा, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, मथुरा वृंदावन, सहारनपुर से भी नगर आयुक्त द्वारा हिस्सा लिया गया  गाजियाबाद नगर आयुक्त को सभी ने मिलकर शुभकामनाएं भी दी स्वच्छता टेक्नोलॉजी पर प्रदर्शनी भी लगी जिस पर पहुंचकर योजनाओं के बारे में चर्चा की, कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात स्वच्छ भारत मिशन की मिशन डायरेक्टर नेहा शर्मा, अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

#nagarnigam  #mayorghaziabad  #ashasharma  #nagarayukt  #drnitingour  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *