ghaziabad news गाजियाबाद (13अप्रैल 2023) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव के अन्तर्गत नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर उनके सम्मान को बढ़ाते हुए सफाई मित्र सेल्फी अभियान की शुरुआत की है, साथ ही शहर वासियों से भी सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए सेल्फी लेने के लिए अपील की है, इस प्रकार सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेने से स्वच्छता के प्रति ना केवल सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि शहर वासियों में भी जागरूकता आएगी।
सवेरे भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त ने मोहन नगर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वहां सफाई कर रहे सफाई मित्रों से वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य का हाल जाना साथ ही उनके साथ सेल्फी लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाया, इसी के साथ साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, अन्य अधिकारियों ने भी सफाई मित्रों को उत्साहित किया और उनके साथ सेल्फी ली।
सफाई मित्र शहर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं गंदगी को दूर करने में सबसे अहम भूमिका सफाई मित्र निभाते हैं, जहां भी जिस गली में, जिस मोहल्ले में, जिस मुख्य मार्ग पर सफाई मित्र सफाई कर रहे हो उनके साथ सफाई में सहयोग करते हुए एक सेल्फी लेकर उनका सम्मान करते हुए स्वच्छता के प्रति उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सफाई मित्र सेल्फी अभियान चलाया गया हैl जिसके लिए शहर के गणमान्य नागरिकों से भी सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
नगर आयुक्त ने विभागों में पहुंचकर परखी फाइलों की स्थिति
गाजियाबाद(12 अप्रैल 2023) नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बुधवार को निगम मुख्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर फाइलों के खातों की स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने फाइलों का रजिस्टर से मिलान भी किया।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव मौजूद थे। उन्होंने सभी विभागों में फाइलों से रजिस्टर के मिलान की कार्यवाही कराई l
नगर आयुक्त के नेतृत्व में जहां शहर के रोजमर्रा के काम में बेहतर कार्यवाही निगम की देखी जा रही है वहीं दूसरी और भी आंतरिक विभागों में भी लगातार एक्टिव दिख रहे हैं । सभी दस्तावेज फाइलें बेहतर तरीके से विभागों में रखी रहे उसके लिए लगातार स्वयं नगर आयुक्त कार्यवाही कर रहे हैं विभागीय अध्यक्षों को अपने-अपने पटलों पर फाइलों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं ।साथ ही सभी विभागों का जायजा लिया और मौके पर फाइलों को रेंडमली निकाल कर खुद रजिस्टर से मिलान कराया उद्यान विभाग के द्वारा फाइलों का रख रखाव तथा रजिस्टर में मिलान ना पाए जाने पर कड़े निर्देश दिए गए साथ ही एक सप्ताह में सभी फाइलों को रजिस्टर में चढ़ाने के लिए कहा गया।
नगर आयुक्त ने संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम की फाइलों की जांच की, लेखा अधिकारी को भी फाइलों के रखरखाव के लिए नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए, अधिष्ठान विभाग, निर्माण विभाग, जलकल विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की फाइलों के रखरखाव की जांच की तथा उद्यान विभाग को भी बेहतर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
#nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #safaimitraselfiecampaign #oppositionnews