Ghaziabad news गाजियाबाद (19 नवंबर 2024) गाजियाबाद नगर निगम ने उपचुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण कर लीं है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार सभी निगम आधिकारी अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, 507 बूथों को भी तैयार किया जा चुका है, कमला नेहरू नगर पोलिंग पार्टी ग्राउंड में निरंतर सफाई का अभियान चल रहा है जिसमें पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है अन्य मतदान केंद्रों को भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित कराया गया है, गाजियाबाद नगर निगम के वरिष्ठ निर्वाचन प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, पानी छिड़काव की व्यवस्था सभी बूथों पर कराई गई है, इसके अलावा रजाई गद्दा की व्यवथा स्थलों पर कराई गई है, बताया गया है ।
मुख्य अभियंता निर्माण ने बताया कि ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाया गया है, चौधरी छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर में दिव्यांगों के लिए बूथ, गोल्डन पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 प्रताप विहार में युवाओं के लिए बूथ बनाया गया है, इसके अलावा इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल डूंडाहैडा में मॉडल बूथ बनाया गया है l नगर आयुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम टीम को चुनाव तक व्यवस्था में डेट रहने के निर्देश दिए ।