Breaking News

Ghaziabad News गृहमंत्री के ख़िलाफ़ बसपा और कॉंग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Ghaziabad News गाजियाबाद(24 दिसंबर 2024) संसद में संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए  बयान से नाराज बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अलग-अलग कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें बसपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। बसपा के जिला अध्यक्ष की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया। जिसमें अमित शाह से देश के लोगों से माफी मांगने की मांग की गई।

इसके अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी और महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बसपा के जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और वहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे इस दौरान कलेक्ट्रेट में आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे जुलूस के द्वारा जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने बाबा साहेब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है उसको लेकर उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।  विरोध प्रदर्शन मरेठ मंडल प्रभारी राजकुमार गौतम, रवि जाटव, ओमवीर सिंह, विनोद कर्दम, प्रभारी जिला गंगा शरण, मुकेश कुमार, सुरेश पाल, अजित गौतम, कुलदीप ओ के, महानगर अध्यक्ष परमानन्द गर्ग व पंकज शर्मा,मुनवर चौधरी,ओमपाल भाटी पार्षद,लेखराज बौद्ध, धर्मपाल प्रधान,  शारदा सिंह, रीना बौद्ध, विमलेश ,सतेन्द्र प्रधान,धीर सिंह,  राजेशवरी, पिंकी, वगैरा शरीक थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *