ghaziabad news गाजियाबाद(3जून 2023) कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ जारी आंदोलन में शामिल पहलवानों को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति देना व व अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इस मौके पर चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार बृजभूषण को बचा रही है और देश के पहलवानों का उत्पीड़न कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
इससे पहले विजेंद्र के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के अनेक नेता कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और बृजभूषण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें आंदोलनरत पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन व आंदोलन चलाने की अनुमति देने व बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया।
प्रदर्शन में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह , जिला प्रभारी जय कुमार, युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, महेंद्र सिंह, चौधरी यशवीर सिंह, कुशल वीर सिंह गुलिया, मलिक फ़ख़रू प्रधान , सचिन तेवतिया, जिला युवा सचिव अब्दुल समद, अब्दुल चौधरी, ब्रहमपाल चौधरी दुहाई पवन चोधरी दुहाई, पवन चोधरी ( लालाराम बापू). सतेंदर तेवतिया वेद पाल मुखिया, मुस्तफ़ा चमन भोजपुर राजू , पिंटू चौधरी , महेश यादव, यशवीर चौधरी अभिषेक चौधरी , विनीत त्यागी, अन्य पदाधिकारी और किसान मौजूद थे।
#wrestlingfederationpresident #brijbhushansingh #dmghaziabad #oppositionnews