Ghaziabad News गाजियाबाद(25 दिसंबर2024) बुधवार को हरिश्चंद्र त्यागी सार्वजनिक पुस्तकालय और महर्षि दयानंद विद्यापीठ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती अटल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
इस मौके पर अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभाओं को सम्मानित कियागया। वाद विवाद , सामान्य ज्ञान, कला और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया ।
इस मौके पर ज्ञान दीप स्मारिका का भी विमोचन अतिथियों ने किया ।सुनील शर्मा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और प्रतिभागियों को अगले वर्ष जीतने का आह्न किया। साथ ही अटल के जीवन के कई प्रेरक प्रसंग सुनाये। पृथ्वी सिंह ने भी संस्था को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने लिए बधाई दी।
पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने पुस्तकालय की स्थापना और इस कार्यक्रम की रूपरेखा पेश करते हुए ये शेर सुनाया।
अंधेरे खुद आए थे मांगने उजालों की भीख,
हम अपना घर न जलाते तो क्या करते .
पुस्तकालय के पाठकों और विजेताओं को हरिवंशराय बच्चन की इन पंक्तियों से शुभकामनाएं दीं –
जहां झुके हम वहां तनों तुम
जहां मिटे हम वहां बनो तुम
तुम जीतो उस ठौर जहां पर
हमने बाजी हारी
जय हो , हे संसार तुम्हारी .
राजेश्वरी चौहान ने प्रतियोगिता की जानकारी कोमल त्यागी ने अटल जी के जीवन कुछ प्रसंग और आनंद शर्मा ने अटल जी पर खरे की एक सुंदर कविता का प्रस्तुतीकरण किया । प्रोग्राम के अंत में प्रिंसिपल सीमा सेठी ने सभी का धन्यवाद किया, इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।