Breaking News

ghaziabad news कोर्ट रूम में लाठीचार्ज का मामला, अधिवक्ताओं ने किया आंदोलन तेज

ghaziabad news गाजियाबाद(11नवंबर2024) न्यायालय कक्ष में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जारी आंदोलन सोमवार से और तेज हो गया। गाजियाबाद में कलेक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड पर अधिवक्ताओं ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जिसके चलते जाम के कारण वहां पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है। पुलिस व्यवस्था संभाल रही है। इसके साथ ही धरने पर बैठे वकीलों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी जारी हैं।

याद रहे कि पिछले दिनों गाजियाबाद के जिला न्यायालय में जिला जज और वकीलों के बीच नोक झोक हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने वकीलों को लाठी चार्ज करके भगाया था। इसमें कई अधिवक्ताओं को चोट भी लगी थी । साथ ही इस मामले में वकीलों के खिलाफ दो रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।  तभी से वकील हड़ताल पर हैं।  इसको लेकर शुक्रवार को 22 जिलों के अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति की बैठक भी गाजियाबाद में हुई थी। जिसमें सोमवार से आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया था। साथ ही जिला जज के तबादले व  निलंबन की मांग पूरी न होने तक प्रत्येक दिन जिले में 2 घंटे वकीलों ने जाम लगाने का निर्णय लिया था। जिसके क्रम में गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट के सामने इकट्ठे होकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने दोनों तरफ की रोड जाम कर दी है । अधिवक्ता धरने पर बैठे हुए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं । वही रास्ता जाम होने से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है।  कलेक्ट्रेट के आसपास का इलाका पूरी तरह जाममय  में हो चुका है ।लोग अपने गंतव्य तक नहीं जा पा रहे हैं । हालांकि पुलिस ने ठाकुर द्वारा से ही लोगों का रूट डायवर्जन कर दिया है लेकिन फिर भी जाम की स्थिति बनी हुई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *