ghaziabad news गाजियाबाद(5जनवरी 2023) डॉ नितिन गौड़ का प्रयास लगातार सफल हो रहा है इसलिए गाजियाबाद नगर निगम की स्थिति पहले से कुछ बेहतर होती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में पुराने बकायेदारों से वसूली के कार्य में लगातार विभागीय अधिकारी कार्यवाही कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरुप बकायेदारों द्वारा निगम को बकाया जमा कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि ना केवल प्राइवेट प्रतिष्ठान से ही बल्कि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के भवनों पर भी बकाया सहित सर्विस चार्ज तथा संपत्ति कर वसूलने के लिए कार्यवाही तेज कर दी गई है, जिसमें पुलिस आयुक्त गाजियाबाद भवन पर कुल बकाया 7 करोड़ 20 लाख लगभग था जिसमें लगभग 1 करोड़ की वसूली वर्तमान में की गई हैl नगर आयुक्त द्वारा यहां और विस्तार से बताया है कि इसी प्रकार अन्य सरकारी भवनों पर संपत्ति कर बकाया है जिसके लिए नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं राज्य सरकार के भवनों पर संपत्ति कर कुल बकाया लगभग 120 करोड़ है, तथा केंद्र सरकार पर कुल बकाया लगभग 110 करोड़ है, जिन से लगातार संबंधित अधिकारी संपर्क साधते हुए वसूली को बढ़ाएंगे और निगम की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी।
नगर आयुक्त ने अर्थला यू टर्न चौड़ीकरण, के लिए लिया जायजा
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने शहर का निरीक्षण किया जिसमें कई मुद्दों पर स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें मोहन नगर जोन सिटी जोन का टीम के साथ निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य रूप से संपत्ति का भी जायजा लिया गया।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अर्थला यू टर्न चौड़ीकरण, कराने के लिए जायजा लिया। जिसके लिए संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी तत्काल कार्यवाही करते हुए अर्थला यूटन चौड़ा करने के लिए कहा गया, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अर्थला में ही अर्थला झील का भी जायजा नगर आयुक्त ने लिया , पीटीसी नंदग्राम का टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया गया इसके साथ-साथ नूर नगर में बनने वाले कमिश्नर कार्यालय की भूमि पर भी स्थल निरीक्षण किया गया।
नूरनगर में बनेगा कमिश्नर कार्यालय
गाजियाबाद नगर आयुक्त दौरे के क्रम में अन्य निगम की व्यवस्थाओं के साथ-साथ नूर नगर के खसरा नंबर 436, 437 तथा 341 का जायजा लिया गया जिसमें कमिश्नर कार्यालय बनाने का कार्य शुरू कराया जाएगा मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरुण कुमार यादव भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सामने आने वाली समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसमें मुख्य रूप से ब्लैक स्पॉट अर्थला यूटन को चौड़ा करने का निर्देश दिया गया साथ ही निर्माण विभाग को कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा निरीक्षण के दौरान संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम व अन्य संबंधित टीम उपस्थित थी।
#commissioneroffice #arthala u turn #nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #oppositionnews