Breaking News

ghaziabad news राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास और परम्परागत ढंग से मनाया जाएः- डीएम राकेश कुमार सिंह

ghaziabad  गाजियाबाद(20जनवरी 2023) गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को जनपद में राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत रूप से हर्षोउल्लास एवं गर्मजोशी के साथ मनाया जायेगा लोहियानगर पर कुल हिन्द मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर गाजियाबाद लोक परिषद की ओर से कवि सम्मेलन का अयोजन हिन्दी भवन लोहियानगर गाजियाबाद में किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के कवियों को आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। 26 को  सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्र/छात्राओं द्वारा जनपद के नगर/उप-नगर में प्रभात फेरियों निकाली जायेगी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वह समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर समुचित व्यवस्था/कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 25- 26-की रात्रि के समय समस्त सरकारी भवनो पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये।

मानव श्रंखला और सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बैठक

गाजियाबाद(20जनवरी 2023) उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा निरंतर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन के निर्देशों के अनुसार जनपद गाजियाबाद में आगामी 23 जनवरी, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन न हो एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके एवं मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम इतने विशाल स्तर पर भारत वर्ष में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसलिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित हो रहे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें एवं आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्कूली छात्र एवं छात्राओं, ग्राम वासियों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट गाइड, आरडब्लूए, सिविल डिफेंस, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन एवं आम-जनमानस आदि प्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) रामान्द कुशवाहास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, एआरटीओ (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रवर्तन) राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार मिश्रा, प्रभारी अधिकारी एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम एस.एफ.ए. जैदी, सहा. जिला विद्यालय निरीक्षक विकास कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.के. मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एन.के. वर्मा सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

#dmghaziabad  #roadsafetymonth  #republicday  #humanchain  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *