Breaking News

Ghaziabad news वायु प्रदूषण के खिलाफ़ निगम का प्रहार , लगातार चल रहे हैं वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मोक गन

Ghaziabad news गाजियाबाद (19 नवंबर 2024) वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम निरंतर प्रयासरत है इसी क्रम में विभागों द्वारा वॉटर स्प्रिंकलर तथा एंटी स्मोक गन को लगातार चलाया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग की भी अहम भूमिका वायु गुणवत्ता सुधार के प्रयास में दिखाई दे रही है, मैन्युअल सफाई के साथ-साथ मैकेनाइज्ड सफाई को भी प्राथमिकता पर कराया जा रहा है जिसमें आठ रोड स्वीपिंग के से रोड को धूल मुक्त कराया जा रहा है तथा पानी के छिड़काव में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें मुख्य मार्गों पर लगभग 30 वॉटर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव चल रहा है तथा पांच एंटी स्मोक गन निरंतर मुख्य मार्गो पर पानी का छिड़काव कर रही है जिसकी मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम की टीम कर रही है ।

ग्रैप के नियमों का कड़ाई से पालन हो जिसके लिए नगर आयुक्त लगातार सभी विभागों से समीक्षा कर रहे हैं, इसी क्रम में नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी कड़े निर्देश जारी किए हैं तथा वायु प्रदूषण बढ़ाने की गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि ग्रैप की चौथी स्टेज में नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार वायु गुणवत्ता सुधार के क्रम में निर्माण कार्यों पर विराम किया गया है, तथा खुले में निर्माण सामग्री के कार्यों पर कड़ी कार्यवाही की गई है पांचों जोन में लगभग 94000 का जुर्माना भी वसूला गया है ।

वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बढ़ते वायु पॉल्यूशन को रोकने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग निरंतर लगे हुए हैं स्वास्थ्य विभाग ने भी कूड़ा जलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए तहरीर संबंधित थाने में दी गई है, इसके अलावा आठ दोषी व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया गया है जिसमें लगभग 60000 का जुर्माना लगाया गया, वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली भट्ठियों को भी बंद कराया जा रहा है लगभग 21 से अधिक तंदूर को बंद कराया गया है, संचालन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 6 महीनो में 305000 का जुर्माना वसूला गया है l नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार इसी कार्यवाही को निरंतर विभाग बने हुए हैं ।

नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग की गतिविधियों को भी रफ्तार देने के लिए डॉक्टर अनुज उद्यान प्रभारी को निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में पांच हाई प्रेशर मशीनों के माध्यम से ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज पर लगे हुए पेड़ पौधों की धुलाई का कार्य भी किया जा रहा है इसी क्रम में जलकल विभाग द्वारा सड़कों की धुलाई का कार्य भी कराया जा रहा है तथा मुख्य चौराहा पर लगी हुई मूर्तियों को भी साफ करते हुए पानी से धुलाई का कार्य कराया जा रहा है ।

महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम के समस्त विभाग निरंतर वायु गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं नगर आयुक्त द्वारा चलान करते हुए वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही के लिए कहा गया है, इसी के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा जन-जन को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए जागरूक भी किया जा रहा है जो की सराहनीय है पांचो जोन में जोनल प्रभारी की देखरेख में कार्यवाही प्रातः कालीन निरीक्षण में दिखाई दे रही है l नगर आयुक्त द्वारा उपकरणों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है गाजियाबाद नगर निगम के उपकरण बढ़ते वायु प्रदूषण पर निरंतर प्रहार कर रहे हैं, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत मुख्य मार्गों का रूट निर्धारित करते हुए प्रतिदिन 152 किलोमीटर वॉटर स्प्रिंकलर का कार्य कराया जा रहा है जिसमें जन-जन के सहयोग के लिए अपील की जा रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *