ghaziabad news गाजियाबाद (9मई 2023) नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने स्वास्थ्य टीम के साथ चौपाल लगाई, जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित समस्त जोंन के एस एफ आई, सुपरवाइजर व अन्य एसबीएम टीम मौजूद थी, नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी ने स्वच्छता के ऊपर विस्तार से चर्चा की, मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी शपथ दिलाई गई साथ ही डोर टू डोर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए अवगत कराया।
उन्होंने समस्त निगम से और शहर वासियों से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की है, लोकतंत्र के प्रति पूर्ण आस्था रखते हुए, किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे शहर में गाजियाबाद नगर निगम की सीमा में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा जिसमें मलिन बस्तियों सहित शहर के सभी वार्डों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने किया होनहार छात्रों का सम्मान, स्वच्छता के लिए किया मोटिवेट
गाजियाबाद (9मई 2023) 10वीं तथा 12वीं कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को होली चाइल्ड स्कूल गाजियाबाद में सम्मानित किया गया जिसमें नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया उन्होंने स्कूल प्रबंधक तथा विद्यार्थियों व अभिभावकों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी साथ ही पेंटिंग डांस खेलकूद व अन्य क्षेत्र में मेहनत से कार्य कर रहे विद्यार्थियों को भी उत्साहित करने के लिए कहा।
नगर आयुक्त ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों को विद्यार्थियों को कचरा पृथक्करण के फायदे बताए आने वाले समय में कचरा पृथक्करण का शहर को क्या लाभ मिलेगा उसके बारे में चर्चा की साथ ही अभिभावकों को, स्कूल स्टाफ को, तथा विद्यार्थियों को कचरा अलग-अलग रखने के लिए अपील की नगर आयुक्त ने सूखा कचरा अलग डस्टबिन में तथा गिला कचरा अलग डस्टबिन में रखकर निगम को देने के लिए
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश मौके पर मौजूद थे उन्होने गाजियाबाद नगर निगम के क्षेत्र में नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्य को विद्यार्थियों से साझा किया। गाजियाबाद नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है इसके लिए विभिन्न योजनाओं में कार्य किए जा रहे हैं
जिसके लिए विद्यार्थियों का जागरूक होना अति आवश्यक है मोटिवेट किया गया ।
श्रीबद्रीनाथ धाम की तर्ज पर निगम तैयार कर रहा है उत्तरांचल भवन
गाजियाबाद (9मई 2023) गाजियाबाद नगर निगम सीमा में उत्तरांचल भवन का निर्माण कार्य लगातार रफ्तार से चल रहा है जो कि 1661.90 वर्ग मीटर पर बनाया जा रहा है, जिसका ग्राउंड फ्लोर पर स्लैप डालने का कार्य हो चुका है फर्स्ट फ्लोर पर शटरिंग का कार्य चल रहा है, उत्तरांचल भवन पर कार्य की रफ्तार तेजी से चल रही है जिस के क्रम में उत्तरांचल समाज की समितियों के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक भी मौके पर की गई जिसमें उत्तरांचल समाज की कई समितियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में रफ्तार से चल रहे कार्यों की सराहना की, नगर आयुक्त और निगम की टीम का धन्यवाद जताया गया।
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी द्वारा मौजूदगी में उत्तरांचल समिति के पदाधिकारियों को उत्तरांचल भवन की प्रगति के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया गया कि श्री बदरीनाथ धाम जीके रूप रंग जैसा उत्तरांचल भवन तैयार करने का प्रयास ।
गाजियाबाद नगर निगम के तैयार किए जा रहे, उत्तरांचल भवन की प्रगति चर्चा पर नगर आयुक्त ने उत्तरांचल भवन की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया मौके पर उत्तराखंड समाज केंद्रीय समिति संजय नगर, उत्तरांचल सदस्य और जन कल्याण समिति नंदग्राम, पार्वती जन कल्याण समिति संजय नगर, उत्तरांचल क्लब वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार, उत्तराखंड जन समिति लोहिया नगर, पार्वती प्रवासी इंदिरापुरम, उत्तराखंड एकता वैशाली के पदाधिकारी मौजूद थे। गाजियाबाद नगर निगम के कराए जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की साथ ही नगर आयुक्त का कुशल नेतृत्व में कार्यों को रफ्तार से कराने के लिए धन्यवाद जताया।
#nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #uttranchalbhawanghaziabad #holichildschool