Breaking News

ghaziabad news चित्रांकन ग्रुप ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

ghaziabad news
chitrankan group of arts and artists trust

ग़ाज़ियाबाद (25 दिसंबर 2021)- चित्रकला के प्रति बच्चों का चित्रकाल के प्रति रुझान बढ़ाने और चित्रकला के क्षेत्र में मौजूद गुमनाम प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से ग़ाज़ियाबाद में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शहर की जानी मानी संस्था चित्रांकन ग्रुप ऑफ आर्ट्स एंड आर्टिस्ट ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को तीन कैटेगरिरीज़ में बांटा गया है। ग्रुप ए में क्लास 2 से 5 तक के बच्चे, ग्रुप बी में 6 से 8वीं क्लास के बच्चे और ग्रुप से सी में 9 से 12वीं तक के छात्रों को रखा गया है। संस्था के कॉर्डिनेटर मनीष शर्मा के मुताबिक़ यह प्रतियोगिता गाजियाबाद के लोहिया नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित नंदन पार्क में 26 दिसंबर 2021 रविवार को सुबह से 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों का हौसला बढ़ाने में सहायक होती हैं। #ghaziabad_news #drawing_competition #art_and_culture #art #art_competition

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *