OPPOSITION NEWS
ग़ाज़ियाबाद (22 जुलाई 2022)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज़ादी 75वीं सालगिरह के जश्न को लेकर उत्साह के बाद पूरे देश में आज़ादी अमृत महोत्सव पर देशहित में कुछ नया करने का मानों जुनून है। इसी कड़ी में योगी सरकार के निर्देशों के अनुपालन में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की टीम भी जनपदवासियों को आजादी की अमृत महोत्सव पर सुखद एहसास कराना चाहती है, और गाजियाबाद में कला प्रेमियों खासतौर कलाकारों के लिए एक अच्छी खबर है।
दरअसल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा साखोज का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। इसी के तहत गाजियाबाद में भी प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। गाजियाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल के मुताबिक उक्त प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद या संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आवेदन जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद में जमा किए जा सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को ई-डायरेक्टी में पंजीकृत किया जाएगा तथा उनको क्यूआर कोड वेस्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी दिनांक 25 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करा सकते हैं। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
#ghaziabadnews #oppositionnews #talenthuntinghaziabad #talenthuntcompetitioninghaziabad #azadikaamritmahotsavinghaziabad