ghaziabad news गाजियाबाद(3मार्च 2025) रविवार को महिला कल्याण विभाग के तहत रजिस्टर्ड स्वैच्छिक संगठन से संचालित उदयन केयर होम फॉर गर्ल्स का मानवाधिकार आयोग के सदस्य बृज भूषण ने निरीक्षण किया। उन्होंने रहने वाली लड़कियों के रहने खाने, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास वगैरह के बारे में पूरी जानकारी ली।
लड़कियों ने अपने हाथ से बनाई गई पेंटिंग व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संस्था प्रभारी से लड़कियों के स्कूल में पंजीकरण कराए जाने और सभी के आधार कार्ड की अपडेट के साथ ही लड़कियों को परिवार में पुनर्वास कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से सागर श्रीवास्तव संरक्षण अधिकारी संस्थागत, जितेन्द्र कुमार संरक्षण अधिकारी, लोकेंद्र सिंह विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, स्वैच्छिक संगठन से स्वाति रॉय, सहायक निदेशक, अनन्या बनर्जी प्रभारी अधीक्षिका, संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एवं संस्था के स्टाफ मौजूद थे।