Ghaziabad News
गाजियाबाद(4जनवरी 2025) अवैध जल दोहन करने वाले लोगो के खिलाफ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सख्त रवैया अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध ढंग से भूगर्भ जल दोहन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह स्वयं सरप्राइज़ विज़िट भी करेंगे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह जलदोहन करने वाले लोगों का खिलाफ सख्त कार्रवाई करें नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है इंद्र विक्रम सिंह शुक्रवार को दुर्गा देवी सभागार में आयोजित जिला भूगर्भ समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता भी की जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद के घरेलू या कृषि उपयोग के लिये कूप रजिस्टरिकरण / अनापत्ति प्रमाण-पत्र एनओसी नवीनीकरण के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 32 आवेदनों मिले थे जिसमें 23 को अनुमति दी गई।
इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि किस प्रकार से भूजल स्तर में उत्कृष्ट सुधार किया जा सके। जो लोग अवैध रूप से भूजल दोहन कर रहे हैं या जिनका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है वहां बोरवेल सीलिंग करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि तालाबों का बाह्य सौन्दर्यकरण तो होना चाहिए लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक यह है कि जनपद में जहां—जहां तालाब बने हैं उनका निरीक्षण करते हुए तालाबों से कितना भूजल रिचार्ज हो रहा है इसकी जानकारी ली जाएं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि वह जल्द ही तालाबों का सरप्राइज़ विज़िट करेंगें।
बैठक में सृष्टि जायसवाल, अकिंता राय ,पीयूष चन्द राय, निधि सिंह, आकाश वशिष्ठ, नामित सदस्य, विकास यादव एरिया मैनेजर उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आदि मौजूद थे ।