ghaziabad news गाजियाबाद(3मार्च 2025)मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस वसुन्धरा में इस वर्ष भी मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने रंग-बिरंगे गुब्बारे व सफेद कबूतर उड़ाकर चार दिनों तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रों ने मशाल मार्च भी निकाला। चार दिनों तक चलने वाली इन अलग अलग प्रतियोगिताओं में सैंकड़ों छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के लिए मेवाड़ ने इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की मुहिम चला रखी है। उनका प्रयास है कि इस इंस्टीट्यूशंस के छात्र भारतीय संस्कारों से जागरुक होकर समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।
साथ ही उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा करें और जीवन में कामयाबी हासिल करें। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अन्त में छात्रों को सफलता का आशीर्वाद दिया और जीवन के हर कदम पर आने वाली चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। मेवाड़ अभिव्यक्ति 2025 के पहले दिन छात्रों की मूट कोर्ट वाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधि विभाग की 19 टीमों के 57 विद्यार्थियों ने देश के नामचीन मुकदमों के प़क्ष-विपक्ष में अपने जौहर पेश किये। अंपायर मंडल में रिटायर्ड जज समरपाल सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वकील चौधरी रबिन्द्र सिंह और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ ला एंड लीगल अफेयर्स के निदेशक डॉ. अनिरुद्ध राम शामिल थे। दूसरे दिन यानी 4 मार्च को महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में विद्यार्थियों की कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी।