गाजियाबाद (20 अगस्त 2022)- गाजियाबाद नगर निगम शहर को स्वच्छ रखने के लिए अब विद्यार्थियों का भी सहयोग लेगा। इसी के तहत नगर निगम ने शनिवार को वसुंधरा के एक स्कूल में पाठशाला लगाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी।
वसुंधरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में नगर निगम गाजियाबाद एसबीएम टीम द्वारा कूड़ा प्रथक्करण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला के अंतर्गत नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने बच्चों को कचरा पृथक्करण के बारे में विस्तृत रूप से समझाया , साथ ही यह भी बताया गया कि शहर को स्वच्छ रखने में शहरवासियों की क्या जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे जिसमें नरेश भाटी, चीफ सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर हिमांशु भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। #ghaziabadnagarnigam #ghaziabadnews #nagarnigamghaziabad #oppositionnews