गाजियाबाद(16नवंबर2022) नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम की कार्यशैली पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त दिखाई देने लगी है।
निगम की आर्थिक स्थिति जो कि महीनों से चरमराई हुई थी निगम पर देनदारी बढ़ती जा रही थी जिससे ना तो विकास कार्यों की रफ्तार में तेजी आ रही थी नाही नए कार्यों के बारे में योजना बन पा रही थी । जब नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कमान संभाली उस समय निगम के ऊपर 157 करोड़ की देनदारी थी जिसको निगम के अन्य खर्चों के साथ साथ मेंटेन करना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था। इस चैलेंज को लेते हुए उस पर की गई कार्यवाही से निगम की आर्थिक परिस्थिति में काफी सुधार देखने में आरहा है लगभग डेढ़ माह में 33 करोड़ की देनदारी चुकता की जा चुकी
33 करोड़ की देनदारी को चुकता किया गया जिसमें से 124 करोड़ की देनदारी अभी भी निगम पर बनी हुई है देनदारियों को निपटाना एक बड़ा चैलेंज था जिस पर गाजियाबाद नगर निगम खरा उतर रहा है और उम्मीद है आने वाले कुछ समय में शीघ्र ही एक बेहतर आर्थिक स्थिति में निगम दिखाई देगाl
जिन मदों पर/ विभागों पर निगम की देनदारी थी वहां से भी वसूली बढ़ाई जा रही है ताकि निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके इसी तरह की अन्य कई योजनाओं में गाजियाबाद नगर निगम की कुशल योजनाएं दिखाई दे रही है।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि हाउस टैक्स वसूली से ना केवल शासन द्वारा दिए गए टारगेट की पूर्ति की जा रही है बल्कि मुख्य टारगेट में शामिल करते हुए उन पर बेहतर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा वसूली निगम हित में कराई जा सके डॉ नितिन ने यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले समय में गाजियाबाद नगर निगम की आर्थिक स्थिति को बहुत ही मजबूत कर दिया जाएगा जिससे ना तो केवल विकास कार्यों की बाधा खत्म होगी बल्कि शहर में विकास कार्यों की लहर बनी रहेगी।
#nagarnigamghaziabad #nagarayukt #nitingour #oppositionnews #ghaziabadnews #nagarnigam #docternitingaur #ghaziabadadministration