- ग़ाज़ियाबाद (03 सितंबर 2024,): ग़ाज़ियाबाद नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की कोशिश रहती है कि जनता की समस्या का जल्द निराकरण हो।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत 11 संदर्भ प्राप्त हुए अधिकांश संदर्भ निर्माण विभाग से प्राप्त हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अवनिंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारियों ने आगंतुकों की समस्याओं को सुना, साथ ही अविलंब कार्यवाही के निर्देश टीम को दिए गए l
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई संभव का आयोजन होता है जिसमें समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं, नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार सभी अधिकारी संबंधित शिकायतकर्ता से समन्वय करते हुए समस्याओं का समाधान की कार्यवाही कर रहे हैं इसी क्रम में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ 11 संदर्भ प्राप्त हुए उपस्थित विभागीय टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए, कार्यवाही कराई गईl
निर्माण विभाग से पांच, स्वास्थ्य विभाग से तीन प्रकाश विभाग से एक टैक्स विभाग से एक जलकल विभाग से एक अतिक्रमण संबंधित दो तथा अन्य विभाग संबंध एक संदर्भ प्राप्त हुआ संभव के दौरान कई माननीय पार्षद भी उपस्थित हुए जिनके द्वारा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया गयाl
Tags:Ghaziabad Nagar Nigamghaziabad nagar nigam serious about public grievancesnagar nigam ghaziabadvikramaditya malik iasvikramaditya Malik ias municipal commissioner ghaziabad