ghaziabad nagar nigam गाजियाबाद (12 नवंबर 2022 ) गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम की सड़कों पर बड़े पैमाने पर पैच वर्क का कार्य मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के नेतृत्व में चल रहा है, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कई पार्षदों ने अपनी शिकायतें निर्माण विभाग में दर्ज कराई थी जिसके बाद नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर की समस्त सड़कों पर पैच वर्क का कार्य जारी है जिसके लिए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं कि निगम की सड़कों को शत-प्रतिशत गड्ढा मुक्त किया जाए यदि उनके निरीक्षण के दौरान मौके पर सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं पाई गई तो अधिकारियों को इस प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती हैl
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में शहर के पांचों ज़ोन में जमकर पैच वर्क का कार्य कराया जा रहा है ग्रैप लगने के कारण कार्य देरी से शुरू हुआ पर जल्द ही निगम की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगाl
नगर आयुक्त के निर्देश में शहर में कहीं भी निगम की सड़कें गड्ढा मुक्त होने से छूट ना जाए इस विषय को लेकर लगातार देखा जा रहा है कि निगम के निर्माण विभाग की टीम मौके पर जाकर विजिट कर रही है साथ ही शहर के मुख्य मार्गों का लगातार जायजा चल रहा है जिन स्थानों पर पैच वर्क की आवश्यकता है वसुंधरा जोन के अंतर्गत कौशांबी वैशाली तथा वसुंधरा के क्षेत्र में पैच वर्क का कार्य चल रहा है दूसरी तरफ मोहन नगर जोन में भी शालीमार गार्डन राजेंद्र नगर लाजपत नगर के मुख्य मार्गों पर पैच वर्क का कार्य जारी है देखना यह है कि निर्माण विभाग की टीम अपना टारगेट कब तक पूरा कर पाती है और कब नगर आयुक्त का फाइनल दौरा पैच वर्क हेतु होगा जिसमें निर्माण विभाग शत-प्रतिशत खरा उतरेगा।
#nagarnigamghaziabad #nagarayukt #nitingour #oppositionnews