OPPOSITION NEWS
-महापौर व नगर आयुक्त ने नगर निगम की दिखाई उपलब्धियां
गाजियाबाद (4 अगस्त 2022)- जम्मू के महापौर चंद्र मोहन गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्यों के साथ गाजियाबाद पहुंचे तथा नगर निगम की व्यवस्थाओं का भ्रमण किया। महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर उन्हें गाजियाबाद नगर निगम की उपलब्धियों को दिखाया गया। श्री मोहन ने गाजियाबाद नगर निगमद्वारा योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही अपने नगर निगम में भी इसी प्रकार की योजनाओं को लागू करने के लिए चर्चा भी की।
श्री मोहन व एसबीएम के सदस्यों को महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद अपनी सफल योजनाओं का भ्रमण कराया।
इस दौरान शहर में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत रूप से दर्शाया। जिस के क्रम में स्पोर्ट्स, प्लास्टिक प्रबंधन, बर्तन बैंक, तालाबों, कचरा निस्तारण अन्य कई शहर की बड़ी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। महापौर आशा शर्मा के कार्यालय में पीपीटी के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम की आय को प्रभावित करने वाली योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई कि किस प्रकार कचरे से निगम की आय, तथा प्लास्टिक से निगम योजनाओं को किस प्रकार प्रभावित किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं के बारे में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने विस्तृत रूप से आए हुए जम्मू से महापौर चंद्र मोहन चेयरमैन एस बी एम हरदीप सिंह, एसबीएम सदस्य यशपाल तथा अन्य अतिथियों के सामने गजब गाजियाबाद की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।
इस दौरान मियावाकी पद्धति से किए जा रहे पौधारोपण को देखा, गौशाला नंदी पार्क में भी निरीक्षण किया गया कि किस प्रकार गोबर के इस्तेमाल से दीपक गमले खाद इत्यादि बनाया जा रहा है। जिसकी आए हुए अतिथियों ने प्रशंसा की, गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण भी कराया गया प्लास्टिक टूरिज्म पर भी आए हुए अतिथियों ने बेहतर योजना के लिए शुभकामनाएं दी।
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया। #ghaziabad_mayor_asha_sharma_meet_jammu_mayor_chandr_mohan #ghaziabadmayorashasharma #jammumayorchandrmohan #ghaziabadnews #oppositionnews #jammunews