-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान
-नगर निगम चलाएगा फॉगिंग व एन्टी लार्वा छिड़काव विशेष अभियान
-निगम आयुक्त का आश्वासन तय तेल की अब नहीं होगी कमी
गाजियाबाद (8अगस्त 2023)- दिल्ली एनसीआर के हाट सिटी में बरसात और मानसून के मौसम में बीमारियों और संचारी रोगों का मुद्दा खासा गर्म है। इतना ही नहीं गाजियाबाद नगर निगम भी इसको लेकर गंभीर है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान पख़वाड़ा शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान सभी वार्डों में फागिंग व एंटी लारवा स्प्रे करने के साथ-साथ जनता में जागरूकता फैलाने की बात भी कही गई । सभी अभियानों और मूवमेंट के लिए ज़रूरी डीजल और तेल भी बैठक में ज़ेर एक बहस आया और डीजल को लेकर भी कार्यकारिणी के सदस्यों में काफी बहस हुई। मामले की गंभीरता को समझते हुए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि पूर्व में पेट्रोल की आपूर्ति करने वाले वेंडर के साथ भुगतान व पर्ची जारी करने को लेकर कुछ बिंदु थे जो अब खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब डीजल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और नगर निगम का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा।
मंगलवार को सुबह 11बजे महापौर सुनीता दयाल के अध्यक्षता में यह बैठक शुरू हुई। इसमें सबसे पहले संचारी रोग की रोकथाम और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर चर्चा हुई। जिसमें डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके बाद पेट्रोल पंप पर तेल दिए जाने की नियमावली पर भी चर्चा हुई। जिसमें पार्षदों में सवाल किया कि जब नगर निगम के पास 15 सो करोड रुपए का बजट है तो तेल की कमी क्यों हो रही है इसको लेकर कार्यकारिणी के सदस्यों ने कई तरह के सवाल उठाए नगर आयुक्त डॉ नितिन कौर ने कहा कि 1500 सो करोड रुपए के बजट और तेल की कमी की तुलना करना बेमानी है। तेल का अलग हेड है और जो बजट है वह वेतन समेत अलग-अलग मदों में खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि जहां तक तेल की कमी का सवाल है तो उसमें तेल की आपूर्ति करने वाले वेंडर को लेकर कुछ यीशु थे जो अब हल हो गए हैं और अब तेल की कोई कमी नहीं रहेगी। नगर निगम की निविदा प्रक्रिया और नियमावली में पारदर्शिता को लेकर भी चर्चा हुई। जैसे पार्षदों ने कहा नए बोर्ड गठन के बाद विकास कार्य बिल्कुल नहीं हो पा रहे हैं । जिसका जनता में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है । निगम अधिकारियों द्वारा टेंडरिंग में जो व्यापारिक शर्ते लगाई जाती हैं। उनका लगाना बंद हो और अवस्था अपना में 15 वित्त आयोग से जो धन आता है उससे विकास कार्य कराए जा सकते हैं। इसको लेकर भी एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रबंधक जल ने बताया कि ट्रांस हिंडन में पानी की जो दिक्कत थी उसका मुख्य कारण बाढ़ बाढ़ में ज्यादातर ट्यूबेल खराब हो गए थे ।जिनमें से 14 ट्यूबेल ठीक हो गए हैं और सप्लाई शुरू कर दी गई है। जल्दी पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके अलावा और भी कई इश्यूज पर चर्च चर्चा हुई बैठक में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य आदिल मलिक अजय शर्मा यशपाल पहलवान बिल्लू यादव रामनिवास बंसल मनोज त्यागी रेखा गोस्वामी और शीतल देवल प्रमुख रूप से शामिल रही।