संचारी रोगों की रोकथाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: विक्रमादित्य मलिक

ग़ाज़िरयाबाद (02 सितंबर 2024): मौसम के बदलाव के साथ फैलने वाले रोगों को लेकर ग़ाज़ियाबाद नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने गंभीरता का परिचय दिया है। उन्होंने एंटीलार्वा और फागिंग को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से सभी जोन के वार्डों की आंतरिक गलियों में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसमें माननीय पार्षदों से भी उनके क्षेत्र में फॉगिंग के कार्यों की संस्तुति कराई जा रही है, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश तथा अन्य पांचों जोन की स्वास्थ्य की टीम द्वारा रोस्टर के क्रम में साफ सफाई का कार्य फॉगिंग का कार्य एंटी लारवा छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है जिसमें जन सहयोग से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है l

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार स्वास्थ्य प्रहरियों द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यकता अनुसार कई वार्डों में विशाल अभियान के रूप में सफाई के कार्य भी कराई जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में गलियों में मोहल्ले में नियमित होगी का कार्य हो रहा है बड़ी मशीनों तथा छोटी मशीनों के द्वारा फागिंग का कार्य कराया जा रहा है नगर आयुक्त द्वारा सभी सफाई मित्रों को अपना विशेष ध्यान रखते हुए तथा पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ग्लव्स मास्क इत्यादि के साथ एंटी लारवा छिड़काव का कार्य करने के लिए कहा गया है l
शहर वासियों से भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता की अपील की जा रही है जिसमें स्वयं नगर आयुक्त द्वारा भी शहर वासियों को अपने-अपने घरों के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा अपने घरों में गमले, टायर, कूलर ऐसे स्थान जहां पर पानी जमा हो जाता है जमा न होने देने के लिए अपील की गई है, तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अपने आसपास फॉगिंग अवश्य करने के लिए कहा गया है सिटी जोन अंतर्गत फॉगिंग का कार्य कराने हेतु 8178016838 मोहन नगर जोन अंतर्गत फॉगिंग कराने हेतु 8299152143, कवि नगर जोन अंतर्गत फॉगिंग का कार्य कराने हेतु 8178016921 विजयनगर जोन अंतर्गत फॉगिंग का कार्य कराने हेतु 8178016930 वसुंधरा जोन अंतर्गत फागिंग हेतु 8178016837
पर संपर्क करते हुए अपने क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य कराया जा सकता हैl