Breaking News

Ghaziabad municipal commissioner vikramaditya Malik’s action सफाई के अलावा सौंदर्यीकरण भी आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की पैनी नजर

-सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित कर आवागमन सरल करने में जुटा निगम
-पार्कों में भी चल रहा है वृहद स्तर पर काम
Ghaziabad municipal commissioner vikramaditya Malik's action सफाई के अलावा सौंदर्यीकरण भी आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की पैनी नजर
Ghaziabad municipal commissioner vikramaditya Malik’s action सफाई के अलावा सौंदर्यीकरण भी आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की पैनी नजर
गाजियाबाद (24 सितंबर 2023)- गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त श्री विक्रमादित्य मलिक ने शहर को सुंदर बनाने और सफाई कराने का बीड़ा उठा लिया है। हाल ही में गाजियाबाद सीडीओ से नगर आयुक्त बनाए गए विक्रमादित्य मलिक शहर की सफाई के साथ साथ सौंदर्यीकरण को लेकर भी खासे गंभीर लग रहे हैं।
उन्ही के निर्देशन में नगर निगम सफाई के साथ साथ पार्कों को व्यवस्थित करने में जुटा है।  सभी पार्कों की घास कटिंग का कार्य, पौधों को व्यवस्थित करने का कार्य, पार्कों की नियमित सफाई का कार्य, बेंच की व्यवस्था का पार्क में मरम्मत का कार्य, उद्यान विभाग द्वारा बेहतर किया जा रहा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उद्यान विभाग को  निर्देश देते हुए प्राथमिकता पर सेंट्रल वर्ज व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उद्यान विभाग ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज की सफाई व्यवस्था को बेहतर कर रहा है साथ ही सड़कों की तरफ बढ़ रही अनचाही टहनियां को भी प्रतिदिन ध्यान देते हुए कटिंग कर रहा है किसी प्रकार आवागमन में शहर वासियों को परेशानी ना हो उसका विशेष ध्यान विभाग रख रहा हैl
इसी क्रम में वसुंधरा जोंन मे रामप्रस्था ग्रीन सेक्टर 9 वैशाली, कौशांबी मुख्य मार्ग,  वसुंधरा सेक्टर 19, सूर्य नगर से बड़े-बड़े पेड़ों को जेसीबी की माध्यम से हटकर तथा उपकरणों के माध्यम से वही काटकर व्यवस्थित किया गया* जो कि निगम का सराहनीय कार्य है, जिसको सरहते हुए नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग के माली हेड माली तथा टीम के कार्यों की प्रशंसा कीl

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *