न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। देशभर में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा की चर्चा गर्म है। सोशल मीडिया पर जगह जगह की तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रही हैं। भीड़ की भीड़ सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही है। कई हादसों दर्जनों मजदूरों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से राज्य में मजदूरों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को हादसे बचाने और कोरोना का काबू करने के लिए अवैध वाहनों और अवैध तरीकों से प्रदेश में प्रवेश करने वाले मजदूरों को रोकने और उनका मैडिकल टैस्ट कराने के आदेश जारी किये थे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर कई जगह भारी तादाद में मजदूरों का जमावड़ा बढ़ गया है। इसी सब के मद्दे नजर गाजियाबाद प्रशासन ने भी कई प्रभावी उठाए है। मजूदरों के रजिस्ट्रेशन के अलावा उनके लिए ट्रेन की भी व्यस्था की गई हैं। इसके लिए बाकायदा डीएम गाजियाबाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर एक लिंक भी शेयर किया है ताकि मजदूरों की सूची तैयार किया जा सके। साथ ही गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड में भी लोगों की सूची तैयार करने का काम जोर शोर से शरु किया गया है। लेकिन यूपी बार्डर और रामलीला ग्राउंड से जो तस्वीरे सामने आ रही है वो बेहद चिंतनीय हैं। उम्मीद है कि गाजियाबाद प्रशासन बखूबी इनको संभाल लेगा। #migrantlabourers_ghaziabad #ghaziabadmigrantworker #azadkhalid #ghaziabadmigrantworkers #newswithazadkhalid
Tags:dm ghaziabadghaziabad migrant labourersghaziabad migrant workersmigrant labourers in ghazaiabdmigrant workers in ghaziabadup governmentyogi adityanath