गाजियाबाद (21 दिसंबर 2019)-बेतहाशा सर्दी लेकिन मेयर घर के हीटर छोडकर गरीबों के बीच जा पहुंचीं। मेयर आशा शर्मा ने शनिवार की देर रात में कड़ाके की ठंड में शहर के विभिन स्थानों पर स्थापित रेन बसेरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निगम अधिकारियों को यहां के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मेयर देर रात में राज नगर स्थित ग्रीन हाउस,नासिरपुर फाटक, पुराने बस अड्डा, घंटा घर समेत अन्य स्थानों पर गयी और वहां पर स्थापित रैनबसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रेन बसेरों में गद्दे, कम्बल, चादर,रसोई (बर्तन,गैस,एवं सिलेंडर),मनोरंजन हेतु एल ई डी, स्वच्छ पानी, शौचालय, स्नान घर, आग से सुरक्षा हेतु फायर सिलेंडर, सुरक्षा हेतु गार्ड, सम्पूर्ण प्रकाश व्यवस्था, शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था आदि की सुविधाएं नगर निगम डेरा दी जाती हैं। जिसकी उन्होंने जांच की जांच में सभी उचित पर्याप्त मिली । निरीक्षण के दौरान उन्होंने नरेन बसेरों में रुके हुए लोगो से मिल रही सुविधा के विषय मे जानकारी हासिल की, जिसमे बताया गया रात्रि में लोग यही रुकते है और सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
मेयर ने सभी ठहरे हुए व्यक्तियों को कहा रेन बसेरे में कोई भी परेशानी आए या कोई सुविधा न मिले तो तत्काल मुझे अवगत कराया साथ ही उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी रेन बसेरों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराये और किसी सुविधा से यहां ठहरने वाले लोगों को वँचित ना होने दें।
Tags:asha sharmaCOLD SEASONGHAZIABADHOMESmayorNAGAR NIGAMOFFICIALSOpposition newsoppositionnewsSHELTORvisitedWINTER SEASONWITHwww.oppositionnews.com