Breaking News

Ghaziabad dm Indra vikram singh in jansunvai जनता की सेवा व अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाने में सबसे बड़ा सुकून: जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह

ghaziabad dm indr vikram singh ias in jansunvai

ग़ाज़ियाबाद – भागदौड़ और बेचैनियों से जूझती ज़िन्दगी में किसी को सुकून मयस्सर आ जाए तो उसकी खुशनसीबी का क्या कहना। हालांकि सुकून हासिल करने के लिए हर कोई लाख जतन करता है। लेकिन आज हम आपकी मुलाक़ात एक ऐसे व्यक्तित्व से करा रहे हैं जो ख़ुद की मेहनत और दूसरों की सेवा में ही सुकून हासिल कर लेता है। जी हां ये हैं ग़ाज़ियाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह, जिनको ईमानदारी से अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने और जनता की सेवा में जो सुकून और सुख मिलता है वो कहीं और नहीं मिलता। इतना ही नहीं जनता की समस्याओं को सुनने, नियमानुसार उनके हल भी मुहैय्या कराने के लिए जनपदवासियों के लिए हर समय घर और कार्यालय पर साक्षात या टेलीफोन पर उपलब्ध तो हैं ही, लेकिन जनसुनवाई के लिए हर रोज़ सुबह दस बजे से पहले ही अपने कार्यालय में दरबार सजा के बैठ जाते हैं, बल्कि शायद दरबार शब्द डीएम इंद्र विक्रम सिंह की कार्यशैली के लिए फिट नहीं बैठता क्योंकि एक जनसेवक जनता की परेशानियों के लिए इंतज़ार में मानो बेचैन नज़र आता है। इतना ही नहीं इंद्र विक्रम सिंह अपने अलावा सभी विभागों के अफसरों को भी जनता की सेवा के लिए न सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि हल्के फुल्के अपने ख़ास अंदाज़ में घूर भी देते हैं।
ग़ाज़ियाबाद के ज़िलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की नींद को लेकर भी अपनी ही थ्योरी है, उनका मानना है कि बेफिक्र होकर सुकून की नींद लेनी है तो जनता की सेवा और अपने फ़र्ज़ की अदायगी ईमानदारी से करते रहो। और चैन की बंसी बजाओ।
अब अगर जिलाधिकारी कि स्टाइल ये है तो जनता की उम्मीद भी क़ायम रहेगी। मंगलवार को भी कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के सामने जनसुनवाई के दौरान रैवन्यु डिपार्टमेंट के अलावा न​गर निगम, जीडीए एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। ग़ाज़ियाबाद के सूचना निदेशक योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने नियमानुसार ,तेज़ी के साथ और पीड़ित की संतुष्टी का ध्यान रखते हुए शिकायतों के निस्तारण को सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया। दरअसल डीएम इंद्र विक्रम सिंह साल्यूशन आन दि स्पाट के फार्मूले पर अमल करते हुए संबंधित अधिकारियों को हाथों-हाथ फोन करके या वाट्सअप से गाइड करते रहे। जनसुनवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपा​ध्याय भी मौजूद रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *