Breaking News

Ghaziabad Crime विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने मे वाले दो गिरफ्तार

Ghaziabad Crime गाजियाबाद(20 दिसंबर 2024)थाना कौशाम्बी पुलिस ने शुक्रवार को थाना कौशाम्बी पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी वीजा व टिकट तैयार करके पैसे हड़प लेने वाले दो ठगों को गिरफ्तार  करने का दावा किया है । पुलिस के मुताबिक उनके  कब्जे से  22 पासपोर्ट, 2 फर्जी प्रमाण पत्र, 1 लैपटॉप चार्जर के साथ, 4 मोबाइल फोन व  स्कूटी बरामद  हुए हैं।

एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि थाना कौशाम्बी पर किशन कुमार निवासी रामप्रस्थ ग्रीन सै0-6 वैशाली ने   विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी वीजा व टिकट देना व 2लाख 95हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए  थाना कौशाम्बी पुलिस ने  मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटना में शामिल  कांगर मौहल्ला, तुगलकाबाद बदरपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम रामकौला जनपद कुशीनगर जबकि दूसरा आरोपी ग्राम मझनाई थाना इनायतनगर, अयोध्या व हाल निवासी 9 सैक्टर 1, वैशाली, को चेकिंग के दौरान मैक्स ह़ॉस्पिटल रोड़  वैशाली से गिरफ्तार किया ।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने वैशाली सै-1 क्लाउड-9 टावर  में अपना ऑफिस बना रखा था। जहां से आरोपी  लोगों  को विदेश (कुवैत, अजरबेजान, दुबई,  मालदीव आदि) में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पासपोर्ट जमा करके उनसे रुपये लेकर जमा कर लेते थे । अगर कोई व्यक्ति अपने रुपये या वीजा की मांग करता था, तो उसे फर्जी टिकट व वीजा तैयार करके दे देते थे । उससे पूछताछ करने पर यह भी पता चला है कि आरोपी मई 2022 से अप्रैल 2023 वर्ष तक साउथ अफ्रीका में डायनामिक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में नौकरी करता था । विदेश से लौटने के बाद यह काम सीधे साधे व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर अधिक रुपये लेता था । उसने दूसरे आरोपी को अपने साथ इस काम में लगा दिया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *