Ghaziabad Crime गाजियाबाद (9 जनवरी 2025) क्राईम ब्रान्च पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले हाईटैक अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों की निशादेही पर अलीगढ व दिल्ली एनसीआर इलाके से चुराए गये 21 दो पहिया वाहनों में 19 मोटर साईकिल और 2 स्कूटी के अलावा चोरी करने उपयोग होने वाले सामान को भी बरामद किया गया है ।
इसका खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम ब्रान्च सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम नौगांवा थाना गंगीरी जनपद अलीगढ, गांव राणा मऊ थाना अमापुर जनपद कासगंज और गांव बिजोली थाना पाली मुकीमपुर निवासी आरोपी शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि चोरी की मोटर साईकिलों को लेकर बेचने व मोटर साईकिलों के पार्ट्स को अलग-अलग करके रिपोयरिंग के लिए आने वाली मोटर साईकिलों मे लगाना शुरू कर दिया। आरोपिययों के मुताबिक यह लोग गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों की चोरी करके अलीगढ़ व बुलन्दशहर के देहात के इलाकों में 8-9 हजार रूपये मे बेच देते है, ये लोग दिन में कम्पनियों मे काम करते है और जब भी इनके पास मोटर साईकिलों की मांग आती है तो ये लोग रात के वक्त चोरी करते है। मोटर साईकिल की मांग दो आरोपी अपने तीसरे साथी को बताते है। काम पर जाते समय (चोरी करने जाते वक्त) ये लोग अपने मोबाईलों को बन्द कर देते है और जहाँ भी मौका मिलता है। वहाँ से बाइक या स्कूटी चोरी करके उसे छिपा देते है और मौका मिलने पर उसे अलीगढ और आसपास के इलाकों मे मांग के मुताबिक ले जाकर बेच देते है।