ghaziabad news गाजियाबाद (8मार्च2025)अपराध के ख़िलाफ़ जारी पुलिस के अभियान के तहत क्राइम ब्रान्च पुलिस ने शनिवार को उड़ीसा से दिल्ली एनसीआर में गाँजे की तस्करी करने वाले एक शातिर अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से 60 रुपये लाख से अधिक कीमत का 120 किग्रा गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले कैन्टर गाड़ी को भी जब्त किया गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी (क्राइम) पीयूष सिंह ने बताया कि आरोपी को कवि नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उड़ीसा से कैण्टर मे पुरानी साडियों की गाँठो के नीचे गाँजा छिपाकर आरोपी तस्करी कर दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे सप्लाई करने के लिए ला रहा था ।
उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह 12वीं पास है । पढाई छोडने के बाद उसने ट्रक ड्राईविंग सीखी और एटा मे अन्य ड्राईवर से सम्पर्क कर एक ही गाडी पर दोनों एटा में ड्राईविंग करने लगे । एटा में ही चोरी करने के अपराध में पिछले वर्ष ये दोनों जेल गये थे। जेल में एक महीना रहकर बाहर आने के बाद एक साथी कोटपुटली राजस्थान चला गया वहां एक ट्रान्सपोर्ट पर बालू की गाडी चलाने लगा । वहाँ कई महीने काम करने के बाद एक बार फिर वापस एटा आ गया । एटा में एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से एक तीसरे व्यक्ति जो कि कासगंज निवासी के सम्पर्क मे आया, जिसने आरोपी को उडीसा से गाँजा तस्करी कर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश , दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लाकर बेचने से होने वाले लाभ के बारे मे बताया। यह भी कहा कि गाँजा लेने वाली पार्टियाँ उनके पास है। उसे केवल ड्राईविंग करके गाडी उडीसा से लानी है। जब भी माल आएगा हर चक्कर पर उसे 20 हजार रूपये मिलेंगे ।
गाँजा तस्करी कर लाने मे उसके साथ उसका दूसरा साथी भी कैन्टर पर मौजूद था जो गिरफ्तारी के समय कैन्टर से कूदकर अँधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कैन्टर गाडी में उडीसा से गांजा लादकर चलते हैं तो अपना फोन बन्द कर लेते हैं और किसी से भी कोई सम्पर्क नहीं करते हैं। जब तक कि माल को गन्तव्यस्थान तक न पहुँचा दें।