Ghaziabad Crime गाजियाबाद(7 जनवरी 2025) मंगलवार को प्रसव से पहले गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जाँच करने वाले गिरोह का थाना टीलामोड़ पुलिस टीम और सीएमओ की ज्वाइंट टीम ने भण्डाफोड़ किया है। इस गिरोह पर आरोप है कि हरियाणा,दिल्ली और दूसरे आसपास के क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जाँच करने के लिए बुलाते थे और एक महिला से 15 से 25 हजार रुपये वसूल करते थे।
पांच सदस्यों के इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से कब्जे से 1 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रोब, अडेप्टर, 1 जैली ट्यूब, 15 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर लिये गये हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने कहा कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गुरुग्राम, हरियाणा व अन्य जगहों से ग व र्भवती महिलाओं को उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जाँच के लिए बुलाते है । जिसके लिए ये लोग गर्भवती महिलाओं से 15हजार से 25हजार रुपये तक लेते हैं । ये लोग प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जाँच कर लिंग निर्धारण करने का काम करते है । गिरोह का मुख्य संचालन कपिल करता है जो पूर्व में भी थाना लोनी बार्डर व दिल्ली में इस प्रकार के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है । इन लोगो के खिलाफ कई मामले अलग अलग थानों ने दर्ज हैं।