Ghaziabad Crime गाजियाबाद (12 जनवरी 2025) सार्वजनिक जगहों पर इस कड़ाके की ठंड में खुलेआम शराब पीना सैकड़ों लोगों को उस समय भारी पड़ गया, जब उन्हें पूरी रात पुलिस हवालात में गुज़ारनी पड़ी। पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वाले लोगों के ख़िलाफ़ शनिवार की शाम से एक अभियान चलाया था। जिसमें शहरी इलाके से 134 और और ट्रांसहिण्डन इलाके से 144 लोगों को खुलेआम शराब सेवन करते हुए पकड़ा गया। इन सभी को पुलिस ने थाने ले जाकर रात भर हवालात में रखने के साथ ही इनका चालान कर दिया अब इन्हें जमानत पर ही छोड़ा जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (नगर) राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि नगर जोन के अलग अलग थाना इलाकों मे शनिवार की शाम सें ही शराब ठेकों के आसपास और सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ़ एक सघन अभियान चलाया गया। जिसमें ऐसे 134 लोगों को पकड़ा गया जो सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे। जिसके चलते वहां से गुज़रने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया।
ट्रांस हिण्डन पुलिस उपायुक्त निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि ट्रांस हिंडन में शराब ठेकों के नज़दीक सड़क के किनारे सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले लोगों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया । जिसमें ऐसे 144 व्यक्तियों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया।