ghaziabad crime news एनसीआर में कई लूट की वारदात में शामिल छात्र सहित दो लुटेरे गिरफ्तार

ghaziabad crime गाजियाबाद( 7 नवंबर2024) बुधवार की रात गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने अलग-अलग के चैकिंग दौरान दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों ही लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हुए हैं खास बात यह है कि दोनों ही लुटेरे दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में मौजूद झुग्गी बस्ती के रहने वाले हैं।

इनमें एक एलएलबी का छात्र है। दोनों लुटेरों  पर दिल्ली एनसीआर में लूट में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों दर्ज है। उनके कब्जे से दो तमंचे, एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल और हज़ारो की नकदी बरामद हुई है। दोनों ही लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लिंकरोड पुलिस टीम त्यौहारों के मद्देनजर लूट व स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए  सघन चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध दिखने वाले  व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पार्टी को देखकर वापस भागने लगा और रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे स्कूटी फिसल कर गिर गई । जिसके बाद उसने   पुलिस पार्टी पर फायर किया  । पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग की। जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में युवक ने खुद को झुग्गी निवासी सुंदर नगरी थाना नंद नगरी जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया।उसने यह भी बताया कि एलएलबी का छात्र है। उसे जुआ खेलने का शौक है ।  आरोपी ने  थाना लिंक रोड, इन्दिरापुरम, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन आदि क्षेत्र में कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल होनेका इकबाल किया है।

इसके अलावा दूसरी मुठभेड़ थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई एसीपी सलोनी अग्रवाल ने जानकारी दी जिसमें गिरफ्तार युवक भी सुंदर नगरी दिल्ली का निवासी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *