गाजियाबाद । विजयनगर इलाके में नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे पुलिस को शर्मसार करने वाली एक वारदात हुई। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। मंगलवार को नेशनल हाईवे पर एक कर में पुलिस की वर्दी में एक शख्स नशे की हालत में बेसुध मिला। इसी के साथ कार की पिछली सीट पर अर्धनग्न अवस्था में एक महिला भी नशे की हालत में मिली। किसी निजी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बनाना शुरू किया तो यह महिला सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़ी। जिसके बाद वहां पर भीड़ एकत्र हो गयी। लोगों ने नशे में धुत्त इस बशख़्स को हूटिंग भी की ।किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद कर को देखकर नेशनल हाईवे पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वर्दी धारी युवक वहां से जा चुका था। पुलिस कर के नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। इस संबंध में डीसीपी राजेश कुमार ने बयान जारी कर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है वीडियो में एक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी है ।उस गाड़ी में बैठा हुआ एक वर्दी धारी बेशुध अवस्था में नशे की हालत में लग रहा है ।गाड़ी के पास ही एक महिला भी है। वो भी बेशुध व नशे की हालत में है। यह वीडियो किसी आम व्यक्ति बनाया गया है.
