Breaking News

Ghaziabad Crime लोहा कारोबारी के घर में डेढ़ करोड़ की लूट, घरेलू नौकर पर शक

Ghaziabad Crime गाजियाबाद (9 जनवरी 2025) जनपद के पॉश इलाके कवि नगर में मंगलवार की देर रात तीन शस्त्र लुटेरों  ने एक लोहा कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान लुटेरों ने लोहा कारोबारी व उसके परिजनों को  हथियारों की नोक पर लेकर घर में रखें 30 लख रुपए और करीब डेढ करोड रुपए के सोने में चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद जहां कारोबारी व उसका परिवार दहशत में है वहीं पुलिस ने कहा है कि कारोबारी का घरेलू नौकर अपने साथियों के साथ मिलकर बलपूर्वक उनसे नगदी व जेवरात लूटकर फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कवि नगर ए ब्लॉक में स्टील व्यापारी आरडी गुप्ता का निवास है ।उन्होंने मीडिया को बताया कि कल शाम उनके घर में दो बदमाश घुस गए जिन्होंने उनको हथियारों बल पर कब्जे में ले लिया । जबकि अन्य बदमाश गेट पर निगरानी कर रहा था। इसके बाद लुटेरे  घर से 30 लाख रुपए और  लगभग डेढ़ करोड रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस दौरान दो लुटेरे अंदर थे जबकि तीसरा गेट पर था। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने उन्हें धमकी दी कि अगर कोई हरकत की तो उन्हें मार देंगे । इसलिए वह चुप रहे और बदमाशों को लूटपाट करने देते रहे। उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी है । गुप्ता बताया लुटेरे बार-बार उनके घरेलू नौकर चंदन का नाम ले रहे थे जिसके कारण उन्हें लगता है कि चंदन ने ही इस घटना को अंजाम दिया है ।

एसीपी (कविनगर )अभिषेक श्रीवास्तव ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि थाना कविनगर पर  मंगलवार  को देर रात एक व्यक्ति ने यह सूचना दी कि जब अपने घर पर वह अपनी पत्नी के साथ थे। उसी वक्त उनके घरेलू नौकर चंदन साथियों की सहायता से घर में रखा हुआ नकदी व ज्वैलरी को बलपूर्वक ले लिया गया।  घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गये । उनकी तहरीर के आधार पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया जबकि इसमें आरोपी  चंदन व उसके दूसरे  साथियों की गिरफ्तारी के लिए  टीमें गठित कर दी गयी हैं । इन्हें जल्द कर गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जायेगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *