Ghaziabad crime गाजियाबाद(21 दिसंबर 2024)रविवार को दिल्ली एनसीआर, में क्राइम ब्रांच पुलिस और वेव सिटी पुलिस टीम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, , महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और असम में एयरटेल व जिओ कम्पनी के मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बेसबैण्ड यूनिट जैसी इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले शातिर चोरों के अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को थाना वेव सिटी इलाके से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उनसे मोबाइल टावरों से किये गये चोरी के रेडियो रिसीवर यूनिट, मोबाइल टावरों की बेसबैण्ड यूनिट और चोरी की घटना अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले 7 करोड रूपये से ज्यादा के वाहन जिनमें फ्रोन्क्स, थार, और स्विफ्ट कार बरामद की गई हैं ।
एडीसीपी सच्चिदानन्द इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों में शाहरुख मलिक,वसीम मलिक,अनस खान,कयूम तथा साहिल हैं। इनमें शाहरुख मलिक,वसीम मलिक,अनस खान कबाड़ी हैं, जबकि कयूम चोर है। इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है मोबाइल टावरों पर लगे यह उपकरण काफी मँहगे होते है और इनको आसानी से चुराया जा सकता है । पहले ये लोग अलग-अलग आरआरयू की चोरी करते व बेचते थे, फिर इन्होनें मिलकर अपना एक मजबूत गिरोह बना लिया, और जिस मोबाइल टावरों से इनको चोरी करनी होती है उसको ये लोग दिन में ही कबाडे की फेरी करते हुए मार्क कर लेते है मौके पर जाने के लिए गाडी की व्यवस्था शाहरूख और वसीम व गोल्डी उर्फ फरहान करते हैं रात के वक्त मे गाडियों से ये लोग मार्किंग किये गये टावर पर पहुँच जाते और इनके दो-तीन साथी मोबाइल टावर पर चढ जाते है और औजारों की मदद से उसमे लगे रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते है।